रेजांगला बटालियन के 13 कुमाऊं के नए कमान अधिकारी कर्नल गुरप्रीत सिंह ने कार्यभार संभालते ही सैनिकों की खान अहीर बाल का आज एक दिवसीय दौरा किया । शंकर विहार दिल्ली से सुबह चलकर सबसे पहले वह स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर पहुंचे जहां उन्होंने रेजांगला के अमर शहीदों को पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी । रेजंगला शौर्य समिति टीम द्वारा इस अवसर पर उन्हें समिति का समृति चिन्ह और रेजांगला शौर्य गाथा का साहित्य भेंट किया । उसके बाद रेजांगला शहीदी पार्क होते हुए उनका काफिला धवाना गांव पहुंचा जहां उन्होंने रेजांगला युद्ध में शहीद हुए दो सगे भाई वीर चक्र सिंह राम और सिपाही रामकुमार के अग्रज अनुज शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र भेंट किया । इसके बाद वे सीधे कनीना पहुंचे जहां उन्होंने अशोक चक्र सूबेदार सज्जन सिंह के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि भेंट की । उल्लेखनीय है कि रेजांगला युद्ध में कंपनी कमांडर मेजर शैतान सिंह भाटी को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान के लिए परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया वहीं 1994 में जलुरा ऑपरेशन के दौरान 13 कुमाऊं के ही सूबेदार सज्जन सिंह को उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। इन दोनों बहादुरी के अवार्ड से ही 13 कुमाऊं रेजांगला बटालियन को 'शूरवीरों में अति शूरवीर' वीर अहीर सम्मान प्राप्त हुआ था।
अपने इस एक दिवसीय दौरे में कमान अधिकारी कर्नल गुरप्रीत सिंह शहीद परिवारों, बटालियन के वेटरन अधिकारियों, जवानों तथा सिविलियन से रूबरू हुए और उनका हाल-चाल जाना । इस दौर से गदगद और ऊर्जावान हुए कमान अधिकारी ने वेट्टर्न अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह अपने कार्यकाल में बटालियन को नए शिखर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इस दौर में उनके साथ मुख्य रूप से रेजांगला युद्ध के जीवित योद्धा कप्तान रामचंद्र, राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, कप्तान बलबीर सिंह, कप्तान चंदगी राम, कप्तान चंदन सिंह, कप्तान भोलाराम यादव, कप्तान हरिओम, कप्तान राजेंद्र सिंह, कप्तान जगराम, कप्तान विनोद, सूबेदार मेजर धर्मदेव, सूबे मेजर सुखबीर सिंह, सूबे मेजर शीशराम, सूबे मेजर विक्रम सिंह, सूबेदार प्रीतम, सूबेदार महाबीर सिंह, हवलदार गजराज सिंह, हवलदार सत्यवीर सिंह, हवलदार धर्मबीर, कमांडो गजेंद्र, हवलदार सुमेर सिंह, हवलदार वीर सिंह, हवलदार कुलदीप, कृष्ण कुमार, नायक राम अवतार, नवीन कुमार, मास्टर सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह लोढा, राम किशन, दीप चंद सहित गांव बस्ती के बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें