अदलखा परिवार द्वारा स्वर्गीय सुदेश अदलखा की स्मृति में राधा कृष्ण मंदिर मॉडल टाउन में जोगिंदर मेमोरियल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान का आयोजन किया गया। इस शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक कुमार मुख्य अतिथि रहे और एचएसईबी के पूर्व चेयरमैन डॉ वीपी यादव, जयंत यादव और पूर्व ईओ मनोज यादव, रुचि चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस शिविर में 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस शिविर में डॉ नवीन अदलखा और हितेश गाबा ने 40वीं बार, महेश यादव ने 14वीं बार, डॉ अरुण गुप्ता ने 19वीं बार, अजय अग्रवाल ने 12वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ अन्नू कालरा, राजेश अदलखा, महेश यादव आदि ने रक्तदान किया। डॉ अशोक कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो बार रक्तदान करना चाहिए।।
इस कार्यक्रम में भीम मखीजा, हरीश अरोड़ा, प्रेम गेरा, महेश गेरा, पंकज गुलाटी, अनिल मखीजा, राकेश खुराना, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी, अजय सिक्का, रिंकू शर्मा, केशव चौधरी, चंदर शेखर अरोड़ा, नरेंद्र बत्रा, डॉ. मित्रा सक्सैना, जवाहर गांधी, बोधराज चुग, वेद प्रकाश शर्मा, हरीश मेहंदीरत्ता, लतिका गाबा, रमेश बठला। कपिल ओबेरॉय, कुलदीप जांगिड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ. नवीन अदलखा ने रक्तदान को सफल बनाने के लिए सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें