रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के आइक्यूएसी और रिसर्च सेल के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का भव्य शुभारम्भ हुआ।
उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा अनुमोदित, 'समावेशी दृष्टिकोण: विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी का उभरता हुआ अंतर्संबंध' विषय पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव, गेस्ट ओफ ओनर, रीजनल रिसर्च सेंटर, चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी प्राचार्य डॉ. नरेश कौशिक, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के रजिस्ट्रार प्रोफेसर दिलबाग सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुई इस कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में समन्वयक डॉ. अनुराधा दीपक ने कॉन्फ्रेंस की रूपरेखा का विस्तृत विवरण देते हुए इसके उद्देश्यों के बारे में बताया।
मुख्य वक्ता के रूप में दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी, मुरथल के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने नवाचार से बदलते परिवेश की महत्ता बताते हुए नए शोध प्रकल्पों के विकास पर बल दिया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने अपने संबोधन में विज्ञान, वाणिज्य और कला के आपसी संबंधों पर चर्चा करते हुए इन तीनों के सामंजस्य को वर्तमान दैनिक जीवन में प्रभावी रूप से लागू करने पर प्रकाश डाला।
गेस्ट ओफ ओनर, प्राचार्य डॉ. नरेश कौशिक ने तेजी से बदलते पर्यावरणीय कारकों की चिंताजनक स्थिति पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह ने शोध में उच्च गुणवत्ता बनाए रखते हुए शिक्षा के विकास के बारे में बताया। कॉन्फ्रेंस के संरक्षक और महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता ने कहा कि शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग-पेशेवरों और छात्रों का यह भव्य-दिव्य समागम नए शोधार्थियों के लिए आधार सामग्री के रूप में प्रतिबिंबित होगा, ऐसा मुझे विश्वास है।
कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने इस ऐतिहासिक समारोह के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा ई-स्मृति पुस्तिका एवं शोध-संक्षेप पुस्तिका का भी लोकार्पण हुआ।
उद्घाटन सत्र के इस आयोजन का कुशल मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष और पत्रकारिता व जनसंचार विभाग की समन्वयक डॉ. ऋचा शर्मा ने किया। ऑनलाइन व ऑफलाइन रूप में आयोजित नौ टेक्निकल सत्रों में शोध पत्र प्रस्तुतकर्ताओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किये। महाविद्यालय की कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों द्वारा दी गई पोस्टर प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता गोटे वाले, सह-संरक्षक और कार्यकारिणी उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रुस्तगी, बृजलाल गोयल, अनिल रस्तोगी, मुकेश कुमार गुप्ता भट्टे वाले, रमेश मित्तल, राजेंद्र सिंहल, संदीप गोयल, सुधीर चौधरी सहित शोधार्थी व महाविद्यालय की टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें