रेवाड़ी में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत गांव बीकानेर में आयुष विभाग की तरफ से एक कार्यकम आयोजित किया गया। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में एएमओ डॉ राहुल बतरा, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट मीनू देवी व औषधालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा लोगों को टी०बी० के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया।
गौरतलब है कि ज़िला प्रशासन की तरफ से एक जागरूकता वैन भी चलाई गई है, जिसका उददेश्य गाँव-गाँव जाकर टी०बी० के बारे में लोगों को अधिक-से-अधिक जागरूक करना तथा टी०बी० ग्रस्त मरीजों के इलाज के बारे में उचित सलाह देना है। गांव बीकानेर में आमजन को प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। इस मुहिम का लक्ष्य रेवाड़ी जिले को टी०बी० मुक्त बनाना हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें