हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के परिवार मिलन प्रकोष्ठ द्वारा रेवाड़ी में रविवार को प्रातः 10 बजे से चंदन तिलक होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय कानौड़ गेट के निकट हरिओम अग्रसेन लैब में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सदस्य सपरिवार आमंत्रित किए गए हैं।
प्रकोष्ठ सह संयोजक महाशय अनंगपाल चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत की अध्यक्षता में दोपहर लंच तक चलने वाले इस आयोजन में परस्पर परिचय एवं सहभागीदारी पर विशेष विचार विमर्श किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें