![]() |
मसलिया के ठाड़ी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में पैसे निकासी के लिए पहुंची मईया सम्मान योजना की लाभुक महिलाएं |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में मईया सम्मान योजना में लाभुकों के खाते में एकमुश्त साढ़े सात हजार रुपए आने की खबर सुनते ही ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं सोमवार को आधार व पासबुक लेकर ग्राहक सेवा केंद्रों पर पहुंच रही है। होली के त्यौहार के ठीक पहले पैसे मिलने की खुशी महिलाओं के चेहरों पर साफ झलक रही है। सांपचला पंचायत के ठाड़ी गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अशोक मिस्त्री ने बताया कि प्रातः से दोपहर तक दस महिलाओं के खाते में रुपये की निकासी की जा चुका है। कई महिलाओं को अब तक खाते में रुपये प्राप्त नहीं हो सका है। आशा है कि एक दो दिन में आ सकता है। ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे महिलाओं से बातचीत करने पर बताया कि होली के अवसर पर ये रुपये बहुत काम आएंगे। उम्मीद नहीं थी कि एक बार तीन तीन किस्तों के पैसे मिलेंगे। सरकार ने हम महिलाओं के सम्मान में कमी नहीं होने दिया इसके लिए हम सभी महिलाएं आभारी हैं। मईया सम्मान की राशि के लिए मसलिया के जेरूवाखिलकनाली, करमाटांड़, पिंडारी, हतवारी,रंगामटिया आदि ग्राहक सेवा केंद्रों में भीड़ देखी गई। मौके पर शची देवी, रेखा देवी,अनिता मुर्मू, चेमली मुर्मू, लिखनी मुर्मू, सुमित्रा हांसदा,खुशुबू कुमारी उपस्थित थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें