![]() |
मसलिया के पारबाद टोला में निकला नाग प्रजाति का सांप, फन काढ़े खड़ा |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचयात गुमरो के पारबाद सिंह टोला स्थित एक कटहल पेड़ निचे विषैला दूधिया खरीश सर्प की जोड़ी विगत दिवस देर शाम निकलने से अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पारबाद निवासी राजेश सिंह के घर के समीप बथान नामक मैदान काफी संख्या युवक व बच्चे बैठे हुए थे। इसी क्रम में कटहल पेड़ से एक बिषैले खरीश सर्प उतर कर फुफकार मारने लगे तत्पश्चात दूसरा सर्फ भी निचे उतर गए। जिसे देखकर शोरगुल व अफरातफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों की सुझबुझ व सतर्कता बरते जाने से सर्प ने कोई अहित नही की। कुछ देर के बाद सर्प झाड़ियों में घुस गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें