![]() |
मसलिया के गोटीडीह गांव के जले अगरबत्ती फैक्ट्री के बाद पीड़ित व्यवसायी का परिवार |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के मसानजोर पंचायत अंतर्गत गांव के बसंत मंडल के अगरबत्ती फैक्ट्री में गुरुवार देर शाम को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई । जिससे देखते ही देखते 1 टन अगरबत्ती व धूपबत्ती जलकर राख हो गई। गृह स्वामी व फैक्ट्री के मालिक बसंत मंडल ने बताया की श्याम को ताला बंद कर वह सबसे पहले घर गया जहां से भागवत कथा सुनने मोहलीडीह गया हुआ था। इसी बीच ग्रामीणों ने फैक्ट्री में आग लग जाने की खबर मोबाइल पर बताया। जैसे घर पहुंचा तो देखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। उन्होंने बताया की धूप बत्ती व अगरबत्ती समेत घर का सामान जलकर कुल दो का नुकसान हुआ है उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस घर में आगजनी किस घटना घटी थी। जिसमें बिचाली व धान जलकर नष्ट हो गया था । इसकी लिखित शिकायत मसलिया अंचलाधिकारी को देने के बाद भी आज तक मुवावजा की राशि नहीं मिल पाई है। पीड़ित व्यवसाय बसंत मंडल ने इस बार भी प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें