![]() |
मसलिया के बड़ा डुमरिया पंचायत के शिमला गांव में पूजा अर्चना करते आदिवासी समुदाय के लोग |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बड़ाडुमरिया पंचायत के शिमला गांव में गुरुवार को आदिवासी समाज की ओर से धूमधाम से बहा पर्व मनाया गया। नायकी बाबा अरुण सोरेन के अगवाई में सिमला गांव के मुहाने स्थित जाहेर थान में आयोजित तीन दिवसीय बाहा पर्व में कूडूम नायकी, उकिल मरांडी,गोड़ेत दिनेश मरांडी,लखिश्वर मरांडी, बाबूराम बास्की,महेंद्र हेम्ब्रम, छोटेलाल सोरेन सहित काफी संख्या में ग्रामीण सामिल हुए। आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक वेषभूषा धारण कर मांदर के ताल पर गीत गाकर व नृत्य कर अपने ईष्ट को समर्पण किया। तत्पश्चात नायकी बाबा ने आदिवासी रीतिरिवाज से सखुआ साल महुआ के फूल से मरांग बुरु जाहेर ऐरा मोड़े कू तुरुय कू का विधिवत पूजन कर आदिवासी समाज व क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि आदि की कामना किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें