![]() |
स्रोत: google |
ग्राम समाचार ● दुमका । मसलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को छापेमारी कर कारवाई करते हुए कुल नो लोगों पर प्रार्थमिकी दर्ज थाना में कराया गया है। साथ ही बिजली के कई सामान की भी जब्ती की गयी है। इसमें ग्राम पंचायत कोलारकोंदा के देविश्वर मरांडी पिता सनाधन मरांडी,मकरमपुर कोलारकोंदा के भरत मिर्धा पिता स्व० लालू मिर्धा, जयंतो दास पिता स्व जितेंद्र नाथ दास,हाड़ोरायडीह पंचायत अंतर्गत मसलिया के रमेश प्रसाद साह पिता स्व भरत साह, बाबुजन हांसदा पिता सुंदर हांसदा, नंद कुमार नंदी पिता बसंत नंदी, दीपक कुमार गुप्ता पिता कैलाश साह, पिंटू कुमार दत्ता पिता गुनाधर दत्त, अजय कुमार दास पिता स्व प्रफुल्ल दास को नामजद आरोपी बनाया गया है। कनीय अभियंता दीपक गुप्ता ने लिखित शिकायत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसमें से कुछ होटल कुछ दुकान व कुछ अपने घरों में अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। इन नो लोगों पर बिजली विभाग ने एक लाख नो हजार चौवन रुपये विभाग के आर्थिक क्षति का आरोप लगाया है। छापेमारी दल की ओर से काटे गए जब्त तार का आंशिक भाग सहायक विद्युत अभियंता दुमका शहरी कार्यालय में जमा करा दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें