![]() |
मसलिया के मोहलीडीह में भागवद कथा सुनाते शिवमकृष्ण महाराज व श्रवण करते श्रद्धालु |
ग्राम समाचार, दुमका।मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बसकीडीह पंचायत के ग्राम मोहलीडीह में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा के अंतर्गत वृंदावन धाम से पधारे हुए कथावाचक शिवम कृष्ण महाराज ने कहा परहित से बड़ा कोई धर्म संसार में नहीं हैं। चार वेद और 18 पुराण लिखने के बाद व्यास जी से किसी ने पूछा की दो बातों मैं अगर सभी सभी ग का सर पूछे तो क्या है तब व्यास जी ने कहा परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं और दूसरे को पीड़ा पहुंचाना इससे बड़ा कोई पाप नहीं। पूजा करना ,व्रत करना ,अनुष्ठान करना यह सब धर्म के अंग है पूरा धर्म नहीं अगर ज्यादा पूजा करने से ही कोई धार्मिक होता तो रावण तो भगवान शिव की सबसे ज्यादा पूजा करता था अर्थात रावण से बड़ा कोई पुजारी नहीं था लेकिन भगवान राम से बड़ा कोई धार्मिक नहीं था तृतीय दिवस की कथा में व्यास जी का चरित्र, कुंती स्तुति भीष्म स्तुति एवं राजा परीक्षित जी के जन्म की कथा एवं श्री शुकदेव परीक्षित संवाद का वर्णन किया गया। कथा के दौरान भगवान के भजनों को गाकर पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा। कथा श्रवण के लिए मोहलीडीह समेत चार पाड़ा के ग्रामीण महिलाएं नित्य दिन सायं सात बजे कथा स्थल पहुंच रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें