![]() |
पतित जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में बैठक करते रैयत |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया अंचल क्षेत्र के मसानजोर पंचायत अंतर्गत बड़ा चापुड़िया गांव में रविवार को ग्राम प्रधान महारानी किस्कु की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया वीरेंद्र किस्कु, नाइकी प्रेम सोरेन, परगना रुबिमान मुर्मू,जोक मांझी रामरंजन सोरेन,सामाजिक जागरूकता युवा संगठन के अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बड़ा चापुड़िया मौजा के दाग संख्या 190 के 83 डिसमिल जमीन पर गांव के ही एक गैर आदिवासी प्रदीप दत्ता अवैध अतिक्रमण कर रहा है जिसको मुक्त कराना है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर वर्तमान समय में ईंट गिराया गया है। जिसमें प्रदीप दत्ता चहारदिवारी निर्माण कराने की तैयारी में है। नाइकी प्रेम सोरेन ने बताया कि पतित जमीन आखिर कैसे गैर आदिवासी के नाम में हुआ। प्रदीप दत्त अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। जिसका हम सभी ग्रामीण व रैयत विरोध कर रहे हैं। कहा कि अगर जमीन को खाली नहीं किया गया तो आने वाले समय मे प्रशासन को लिखित रूप से शिकायत किया जाएगा। इसको लेकर जब प्रदीप दत्ता से पूछा गया तो कहा कि दाग संख्या 190 की सारा जमीन हमारे नाम में पिछला सर्वे सेटलमेंट में चढ़ा हुआ है। पूर्व के ग्राम प्रधान चंद सोरेन के लिखित आधार पर जमीन हमारे नाम है। कोर्ट का भी आदेश है। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती महारानी किस्कु, नाइकी प्रेम सोरेन, परगना रुबिमान मुर्मू, जोक मांझी रामरंजन सोरेन,गुडित सनातन बेसरा, दिलीप सोरेन, सर्वेश्वर चौड़े, शिवकुमार हेम्ब्रम, संजय हेम्ब्रम कालिदास सोरेन, शिव चरण मुर्मू सहदेव हेम्ब्रम, पिंटू हेंब्रम, मुखिया वीरेंद्र किस्कु, महेंद्र हेम्ब्रम आदि ने अतिक्रमण का विरोध किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें