गोड्डा, 12 मार्च 2025: समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ओडीएफ और ओडीएफ प्लस के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त जिशान कमर ने ओडीएफ प्लस के अंतर्गत गांवों की रेटिंग की जानकारी ली और बेहतर कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ग्राम स्तर पर स्वच्छता और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार करने, गांवों को फाइव स्टार श्रेणी में ओडीएफ प्लस घोषित करने, 15वें वित्त आयोग, पंचायती राज, मनरेगा और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संबंधी संरचनाओं का निर्माण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने, चापाकल मरम्मती टीम को सक्रिय करने, जल वितरण का उचित प्रबंधन करने, जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने और जल संकट से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा, जिला समन्वयक जेजेएम शत्रुघ्न, जफर, जिला समन्वयक एसबीएम संजीव रंजन, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें