ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिसने कभी साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी उनके प्रेम पर जब स्वार्थ हावी हुआ तो झूठे आरोप लगा कर अलग होने का पैंतरा आजमाने लगे। उक्त मामला नगर क्षेत्र अंतर्गत गांधी नगर, गोढ़ी के रहने वाले सोनू कुमार और रूपवती कुमारी उर्फ रूपा कुमारी का है। जहां एक प्रेमी जोड़ा जो नाबालिग से बालिग होने का इंतजार करते हैं और बालिग होने के बाद राजी खुशी से कोर्ट मैरेज कर पति- पत्नी के रिश्ते में साथ साथ रहने लगते हैं। वहीं युवती नौकरी के प्रयास में पढ़ाई जारी रखती है और नौकरी लगते ही युवती अपने पति से अलग होने का फैसला कर लेती हैं। जिसके लिए विवाहिता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करा देते हैं। वहीं इस मामले में पीड़ित युवक सोनू ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वो बीती सारी बात भुलाकर हर परिस्थिति में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है।
पीड़ित पति सोनू ने बताया कि साल 2014 में सोनू का रूपवती से दोस्ती हुई थीं। और फिर जब दोनों बालिग हुए तो दोनों ने 14 जून 2023 को गोड्डा कोर्ट में जाकर दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया। इस बीच रूपवती की पढ़ाई जारी थी, जब दोनों प्रेम में थे तब रूपवती ने नौकरी की इच्छा जताई थी, जिसके लिए युवक हमेशा आर्थिक सहयोग करता रहा। सोनू ने रूपवती की पढ़ाई में लाखों रुपए खर्च कर दिए और फिर सितंबर 2024 में रूपवती का झारखंड के नारायणपुर ब्लॉक अंतर्गत देवलवारी में सी.एच.ओ. के पद पर नौकरी हो गई। बताया कि जैसे ही उसकी बीबी की नौकरी लगी उसका मेरे साथ स्वभाव और व्यवहार धीरे धीरे बदलने लगा और वह मुझसे अलग होने का बहाना ढूंढने लगी। रूपवती ने सोनू पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए और तलाक के लिए दबाव डालने लगी। जिस लड़की ने कभी जीने-मरने की कसमें खाई थीं, वही अब अपने पति को झूठे केस में फंसाकर अलग होने की राह तलाशने लगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें