ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अधीक्षक उत्पाद गोड्डा के निर्देशानुसार कल दिनांक 06.03.2025 की अर्ध रात्रि मुफ्फसिल थाना के सहयोग से मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गायछंद गांव में छापामारी कर अवैध नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया।
छापामारी में विदेशी शराब, स्प्रिट, ढक्कन, लेबल, खाली बॉटल एवं अन्य उत्पाद प्रदर्श जप्त किया गया। अभियुक्त घटनास्थल से फरार हो गया। फरार अभियुक्तों केखिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
जप्त प्रदर्श..
विदेशी शराब 540लीटर
स्प्रिट 430 लीटर लगभग
लेबल एवं ढक्कन विभिन्न ब्रांड का 2000पीस
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें