गोड्डा: गोड्डा के उपायुक्त जिशान कमर ने गर्मी के मौसम से पहले जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने को कहा है ताकि लोगों को पीने के पानी की किल्लत न हो।
बैठक का आयोजन
आज, 18 मार्च, 2025 को उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गर्मी के मौसम में आम लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
समीक्षा और निर्देश
उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग में पेयजल और बिजली कनेक्शन, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण कार्य और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा संचालित जलापूर्ति योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें और खराब पड़े चापाकलों, सोलर जल मीनारों और लघु जल मीनारों की सूची तैयार करें। उन्होंने पेयजल विभाग को जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए चापाकलों और जल मीनारों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जल स्रोतों की नियमित निगरानी, जल प्रबंधन, और जरूरतमंद इलाकों में अतिरिक्त जल उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज विभाग को 15वें वित्त आयोग से अन्य योजनाओं के तहत लगाए गए चापाकलों और जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा।
स्वास्थ्य और पंचायत भवनों की स्थिति
उपायुक्त ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बिजली और पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों में पानी और बिजली नहीं है, उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द मुख्यालय भेजी जाए।
उन्होंने सभी पंचायत भवनों में पेयजल, बिजली (मीटर कनेक्शन), नेट, चारदीवारी और सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा), कार्यपालक अभियंता (विद्युत प्रमंडल, गोड्डा), सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें