![]() |
मसलिया के खिलकनाली गांव का घायल युवक अजय कुमार पंडित |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत के जेरूवाखिलकनाली गांव के 23 वर्षीय युवक अजय कुमार पंडित को पत्नी नीतू देवी ने धोखे से अपने माईका बुलाकर जान से मारने के नियत से चाकू से वार कराया। इसके बाद फंसने के डर से रातोंरात नारायणपुर सीएचसी में ले जाकर छोड़ दिया। इसकी सूचना अन्य किसी से मिलने के बाद घायल युवक के पिता सनातन पंडित व छोटा भाई विजय पंडित जब अस्पताल पहुंच कर देखा तो अजय लहूलुहान होकर लावारिस की तरह ट्राली में पड़ा हुआ था। आनन फानन में उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच लेकर गया जहां उसका इलाज के बाद होश आया। युवक का इलाज अभी रिम्स रांची में चल रहा है। घटना की जानकारी लिखित रूप से घायल युवक के भाई विजय पंडित ने नारायणपुर थाने में दिया है। पीड़ित अजय ने बताया कि पत्नी नीतू देवी आठ माह से अपने माईका जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में रहती है। वह शादी के बाद ससुराल में कम माईका में अधिक समय तक रही है। मोबाइल से अपने जीजा रोहित पंडित व अन्य लोगों से फेसबुक मेसंजर पर बात करती थी। जिसमें प्रेम प्रसंग संबंधित बातें करती थी। अजय इसको लेकर मना करता था जिसको लेकर दोनों में कई बार झगड़े हो चुकी थी। घटना के एक दिन पहले फोन कर नीतू ने अजय को यह कहकर बुलाया कि बच्चे मोटरसाइकिल से घर जा नहीं पाएंगे बस से माईका आ जाएं अगले सुबह सब एक साथ चले जायेंगे। रात्रि को जिद कर अजय को एक रात ठहरने को कहा गया। ठीक एक बजे रात को सोने के बाद जीजा रोहित पंडित, ससुर संभुनाथ पंडित व पत्नी नीतू देवी सुनियोजित तरीके से कमरे में घूंस कर पहले लाठी से माथे पर वार किया। चिल्लाने पर चाकू लेकर गला रेतना चाहा लेकिन हाथ से अजय ने बीच बचाव किया तो हाथ की अंगुलियां कट गई। जिसके बाद रिस्ते में साड़ू रोहित ने छाती पर कई बार चाकू से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद बचने के नियत से सरकारी अस्पताल में छोड़ कर भाग गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि अजय के जेब से मोबाइल व तीस हजार रुपये भी ससुराल वालों ने लूट लिया। नारायणपुर थाने में पीड़ित पक्ष को बार बार फोन पर धमकी दी जा रही है कि जल्दी केस वापस कर लो वरना चारों को इसी तरीके से मारा जाएगा। घायल युवक के स्वजन तब से डरे सहमे हुए हैं और सरकार से जल्द इस घटनाक्रम को घटाने वालों पर सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें