Pathargama News: पथरगामा थाना में रामनवमी, सरहुल और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा थाना परिसर में आसन्न रामनवमी, सरहुल और ईद के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, बीडीओ नितेश कुमार गौतम, सीओ कोकिला कुमारी, पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने कहा कि रामनवमी के दिन अखाड़े में हुडदंगियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और शराबियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही पुलिस प्रशासन सभी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगा। पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की कि यदि किसी प्रकार की गलत अफवाह सुनी जाए तो तुरंत प्रखंड प्रशासन को सूचित किया जाए ताकि समय रहते स्थिति को संभाला जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की फेक न्यूज़ को ग्रुप्स में शेयर करने से बचें और अपने बच्चों को भी इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही डीजे और भड़काऊ गानों पर प्रतिबंध रहेगा। ताकि किसी भी प्रकार की अशांति की स्थिति उत्पन्न न हो सके। बैठक में प्रखंड साहयक अवर निरीक्षक विनोद बैठा, ज्योति तिवारी, मुंशी राजकमल ओझा, राजद जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, राजद ओबीसी जिला अध्यक्ष मदन साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष निरंजन यादव बजरंगी यादव, बिलाश मंडल, संतोष कुमार महतो, अरविंद यादव, विपिन यादव, धीरज तिवारी और मुखिया कर्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेंद्र कुमार चौबे,संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें