ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- आसन्न रंगों का त्यौहार होली पर्व को लेकर पथरगामा थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख अवधेश कुमार शाह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
अवैध शराब विक्रेताओं पर नकेल कसी जाएगी। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों तथा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शांति समिति की बैठक के बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम किया गया।
बैठक में प्रखंड प्रमुख के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार गौतम, अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी, पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, विलास कुमार मंडल, विक्की राजहंस और विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाता क्रमशः अमन राज, स्वदेश वर्मा, ज्वाला प्रसाद मिश्रा साहित मनीष कुमार राय, मदन कुमार, मनोज कुमार सिंह, श्याम देवदास आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें