राज इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार को स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय के 14 साल पूरे होने के अवसर पर स्कूल में हवन करवाया गया और सरस्वती माँ की मूर्ति स्थापित की गई । कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई । कक्षा दसवीं की छात्रा मानवी ने अपने मधुर स्वर से सभी का मन मोह लिया ।इस अवसर पर स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी के साथ -साथ प्रधानाचार्य कुलदीप जांगिड व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहें ल। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती निधि सैनी ने भी अपने चौदह साल का सफर सभी के साथ साँझा किया। शिक्षक विवेक भारद्वाज ने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
कक्षा छठी की छात्रा परिधि के नृत्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान स्कूल शिक्षिकाओं ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियाँ बटोरी ।स्कूल में लंबा सफर तय करने वाले सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल नवीन सैनी जी ने उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्कूल को ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अपना सहयोग दिया। इतने कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के पीछे उन्होंने अपने पिताजी के आशीर्वाद, मार्गदर्शन व कर्तव्यनिष्ठा को सीढ़ी माना।
इस अवसर पर चेयरमैन श्री राजेंद्र सैनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस सपने को उन्होंने देखा था उसे पूर्ण करने में विद्यालय का हर एक सदस्य अपना पूरा योगदान दे रहा है। इस उपलक्ष्य पर नए सत्र में जुड़ने वाले बच्चों के लिए विशेष ऑफ़र दिया गया और प्रसाद वितरण किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें