Rewari News :: IGU मीरपुर में "होली मिलन समारोह" हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में होली पर्व के उपलक्ष में हर्षोल्लास के साथ "होली मिलन समारोह" आयोजित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को होली पर्व की बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 



उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है। होली एक धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक त्यौहार है जिसे सभी को एकजुट होकर बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि होली पर्व पर प्राकृतिक हर्बल गुलाल के साथ होली मनाए। उन्होंने त्वचा पर दुष्प्रभाव डालने वाले रंग-गुलाल न लेने का आग्रह भी किया।



अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने भी सभी विद्यार्थियों को होली उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शांत प्रिय तरीके से होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाए। उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए प्रकृति से जुड़े रहने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों सहित सभी विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें