रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन की ओर से महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन। बार एसोसिएशन की उपप्रधान सुमन यादव एडवोकेट को पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया।
रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं की ओर से सोमवार को बार रूम में बार उपप्रधान के नेतृत्व में महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहली बार बार एसोसिएशन की नई उप प्रधान बनी महिला अधिवक्ता सुमन यादव एडवोकेट का बार की साथी महिला अधिवक्ताओं ने पगड़ी पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महिला दिवस मनाने के साथ ही एक दूसरे को होली की बधाईयां दी गई। एक महिला होने के नाते उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही। बार एसोसिएशन की उपप्रधान सुमन यादव ने कहा कि महिला दिवस पर दूसरे शनिवार को और कल रविवार को अवकाश होने के चलते आज सोमवार को महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह एक साथ मनाया गया है। उपप्रधान सुमन यादव एडवोकेट ने कहा कि बार की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वे पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से पालन कर बार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वे बार के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेगी और उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगी।
इस मौके पर बार वाइस प्रधान ने अपनी ओर से सभी अधिवक्तागनों और शहर वासियों को होली और धुलहंडी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली भाईचारा, प्रेम और आपसी सौहार्द का त्यौहार है इसलिए सभी गिले शिकवे भुलकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर इस त्यौहार को मनाना चाहिए। इस अवसर पर बार एसोसिएशन की पूर्व सचिव राखी, सहसचिव मोनिका, ललिता भारती, भागेश यादव तथा टीना सहित बड़ी संख्या में महिला अधिवक्तागण मौजूद रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें