हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने बावल स्थित मिनी बाल भवन में डिजिटल पुस्तकालय को लोकार्पित किया। 70 बच्चों की क्षमता वाले इस डिजिटल पुस्तकालय से क्षेत्र के युवाओं को लाभ होगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर डीसी मीणा ने बाल भवन की द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा सिलाई, कढ़ाई ब्यूटी केयर प्रशिक्षण से प्रशिक्षित 38 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने खुला आश्रय गृह के 25 बच्चों को स्कूल बैग, जूते व ड्रेस दी। इस अवसर पर उन्होंने बाल भवन प्रांगण में पौधारोपण भी किया तथा उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी गतिविधियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता रिपुदमन गुप्ता, विनयशील गोयल तथा चरण सिंह को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बावल बाल भवन की प्रभारी कौशल्या देवी, कार्यक्रम अधिकारी पिंकी दलाल, सुपरवाइजर रोशनी, परियोजना समन्वयक नशा मुक्ति केंद्र जोगेन्द्र, अधीक्षक मुग्धा यादव, परिवीक्षा अधिकारी अजमेर गोदारा, परियोजना समन्वयक खुला आश्रय गृह अशोक कुमार, विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के प्रबंधक धर्मवीर सहित सभी स्टाफ सदस्य एवं क्राफ्ट टीचर मौजूद रहे। बाल भवन में डिजिटल पुस्तकालय के उद्घाटन के दृश्य
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें