हरियाणा सरकार की ओर से सोमवार को पेश हुआ बजट हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश वासियों को जन सेवा की भावना से समर्पित किया। बजट पेश होने पर रेवाड़ी जिला के विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश की खुशहाली में अहम बताया। रेवाड़ी जिला की रेवाड़ी, बावल व कोसली विधानसभा क्षेत्र से विधायको ने इसे जनता के लिए बड़ा तोहफा बताया।
रेवाड़ी में बजट से विकास के द्वार खुलेंगे : लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वित्त मंत्री के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए प्रदेश के बजट की जमकर सराहना करते हुए इसे सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्ग के हितार्थ योजनाओं के लिए प्रावधान करते हुए रेवाड़ी के लिए अनेक घोषणाएं कर पीतल नगरी के विकास के नए द्वार खोलने का कार्य करेगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सैनी ने बतौर वित्त मंत्री दो लाख हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें पिछले वर्ष 1.89 करोड़ के बजट के मुकाबले 13.7 फीसदी की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना शुरु करने के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमे महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा युवाओं, खेलों, व्यापारी, किसान समेत सभी वर्गों के लिए इस बजट में योजनाओं का क्रियान्वयन कर बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नमो मेट्रो कोरिडोर एनसीआर के तहत सराय कालेखा से धारुहेड़ा होकर नीमराना को जाने वाली मेट्रो के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 5500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
लक्ष्मण यादव ने इस बजट को रेवाड़ी के लिए विकास के नए द्वार खोलने वाला बताते हुए कहा कि बजट में नए खेल नीति के तहत मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विवि में खेल उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाने का प्रावधान किया है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को 20 लाख तक के बीमा का भी प्रावधान किया है। प्रदेश के सभी जिलों की तर्ज पर रेवाड़ी को एडवांस लाइफ सर्पोट एम्बुलेंस मिलेगी। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए रेवाड़ी में आयुष हर्बल पार्क बनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। सैनिकों की खान कहे जाने वाले अहीरवाल की सैन्य परंपरा को संग्रहित करने के लिए रेवाड़ी में शीघ्र ही सैनिक संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रेवाड़ी में महिला छात्रावास के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। रेवाड़ी विधायक ने कहा कि भविष्य में होने वाली योजनाओं तथा आगामी नीति निर्धारण के लिए भविष्य डिर्पाटमेंट भी बनाया जाएगा तथा गौ संवर्धन को बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में गाय अभयरण भी बनाए जाएंगे।
बावल के लिए खुशियां लेकर आया प्रदेश का बजट :डॉ कृष्ण कुमार। कहा बावल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं बजट में मंजूर।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गया बजट बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए भी खुशियां लेकर आया है । मुख्यमंत्री की अगुवाई में ओर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के कुशल मार्गदर्शन में बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार के प्रयासों से क्षेत्र के लिए कई घोषणाओं को मंजूरी मिल गई है ।
विधायक बावल डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि बजट में कुंड खोल क्षेत्र में अनाज मंडी ( उप यार्ड ) खोलने की मंजूरी मिली है और ये मांग यहां के किसानों की वर्षो पुरानी थी । 5 एकड़ में डारमिटरिज एकल कक्ष के निर्माण को बजट में मंजूरी मिली है। इससे औद्योगिक इकाई में कार्यरत श्रमिक व गरीब कर्मचारियों को दैनिक,साप्ताहिक, मासिक, अर्धवार्षिक , एवम् वार्षिक किराए पर रहने के लिए जगह मिलेगी। विधायक ने बताया कि धारूहेड़ा से नीमराना तक का मेट्रो का विस्तार होगा जिससे बावल का औद्योगिक क्षेत्र सीधा जुड़ जाएगा । बावल में निर्माणाधीन सौ बेड का ईएसआई अस्पताल इस बजट सत्र में कमप्लीट हो जायेगा । उन्होंने बताया कि ये अस्पताल इसी वर्ष बनकर और शुरू भी हो जाएगा । विधायक ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र के विकास ओर यहां के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका प्रयास प्रेरक रहेगा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं । बजट में इन घोषणाओं को मिली मंजूरी से बावल क्षेत्र में खुशी की लहर है । किसान, श्रमिक, रेल सेवा से जुड़े दैनिक यात्रियों सहित हर वर्ग ने सरकार के जनहितैषी बजट को सराहा है।
*मुख्यमंत्री की विकासपरक सोच का परिचायक है नया बजट- विधायक अनिल यादव*
कोसली के विधायक अनिल यादव ने आज सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा प्रदेश के प्रस्तुत किए गए वर्ष 2025-26 के आम बजट को अत्यंत विकासपरक व जनक कल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य के समुचित विकास में यह बजट एक बड़ा कदम साबित होगा।
विधायक अनिल यादव ने हरियाणा बजट 2025-26 को राज्य के विकास और आमजन के हितों का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है, जिसमें युवा, महिला, खिलाड़ी, किसान, कर्मचारी और उद्योगपति सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में 'विकसित हरियाणा, विकसित भारत' के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे हैं। बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों में कच्ची फिरनियों को पक्का किया जाएगा। 754 गाँवों में महिला चौपालों का निर्माण होगा। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 2088 तालाबों को अमृत सरोवर में बदला जाएगा और 2200 नए अमृत सरोवर बनाए जाएंगे।
विधायक अनिल यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।इस योजना से लाखों महिलाओं को आर्थिक संबल मिलेगा। शिक्षा और युवा कल्याण के तहत हरियाणा ओलंपियाड का आयोजन होगा । हरियाणा की सभी नगर पालिकाओं में खेल परिसर बनाए जाएंगे। खेल स्टेडियम के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत यह बजट हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार, बेघरों के लिए आवास और स्थानीय निकायों को विशेष अधिकार देने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के चलते प्रदेश में खेल और पर्यावरण सुधार के लिए महत्वपूर्ण योजनाएँ लाई गई हैं। विधायक अनिल यादव ने कहा कि इस बजट में राज्य के सभी वर्गों के हितों का समावेश किया गया है, जिससे हरियाणा को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में मदद मिलेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें