Rewari News :: राज इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

रेवाड़ी शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं के सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा 9वीं और 11वीं के शैक्षणिक क्षेत्र में अव्वल आने वाले सभी विद्यार्थियों, राष्ट्रीय स्तर के खेलों में विजेता रहे खिलाड़ियों और राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के विजेताओं को ट्रॉफी और छात्रवृत्ति के रूप में 2.5 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। 



इसी क्रम में शैक्षणिक क्षेत्र में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों, सर्वाधिक अनुशासित विद्यार्थियों, 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों, राज्य स्तरीय बाल महोत्सव विजेता, राष्ट्रीय स्तर के खेल भावना पुरस्कार, उभरते सितारे पुरस्कार और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के विद्यार्थियों को भी इस समारोह में पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मानवी की मधुर आवाज में नृत्य, श्री कृष्ण राधा की भक्ति और अन्य होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। राज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन राजिंदर सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी और प्रिंसिपल कुलदीप जांगिड़ ने सभी को भविष्य में सफलता की कामना की। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुरेश कुमार गुप्ता (सीएमडी गोल्डन ग्रुप ऑफ कंपनी) शामिल हुए तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज यादव (पूर्व कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम रेवाड़ी) और अशोक बुआनीवाले (अध्यक्ष अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा), होलिस्टर कंपनी के एचआर हेड अनुकूल शर्मा, नेहा शर्मा, नवीन सिंघल, अनिल रुस्तोगी भी शामिल हुए। 



अकादमिक व राज्य स्तरीय  बाल महोत्सव विजेताओं में विध्यार्थी समीक्षा, आर्यन, मुस्कान, प्रेरणा, दक्ष को 11000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि और राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में थिएटर प्ले ग्रुप 4 के 11 प्रतिभागियों व छात्रा पूर्वा, वंशिका, चारू, तनीषा, कोमल को 7000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि और अभिनव, उदिति, तनिष्का, मानसी, सुहाना और मानवी को 5000 रुपये की राशि मिली। राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभा सूची में देव, दुआ, नव्या, आरव, जतिन, रुक्मणि, संस्कृति, सारिका, तनिष्का, तुषाय और यशिका को क्रमशः 21000, 11000, 7100 और 5100 रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्राप्त हुई।कार्यक्रम के बाद अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड भी दिए गए। 



डॉ. नवीन अदलखा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद किया। स्कूल कोऑर्डिनेटर सुमित, मनीष, पीआरओ रिया, यशवीर सहित सभी अध्यापकगण भी मौजूद रहे। अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और स्कूल के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें