रेवाड़ी में गढ़ी बोलनी रोड स्थित एस.एफ.टी जिम में पावर लिफिटंग पावर एसोसियेशन द्वारा आयोजित द्वितीय जिला रेवाड़ी पावर लिफिटंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एशियन बाठी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा जिम एसोसिएशन, रेवाडी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में मि० इंडिया गौरव कुमार ने सम्मानित अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मसल्स एम.ओ. द्वारा प्रायोजित की गई प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे।
सब जूनियर गर्ल 63 कि.ग्रा.
सीनियर गर्ल 63 किसा
नंदिनी
रश्मि
सीनियर गर्ल 84 कि.ग्रा
शिवानी
मास्टर्स वुमन 84 कि.ग्रा
आशा यादव
मास्टर्स पुरुष 83 किग्रा.
विनोद कुमार
सीनियर पुरुष 74 कि.ग्रा.
ललित कुमार
सीनियर पुरुष 83 कि.ग्रा.
हिमांशु
सीनियर पुरुष 93 कि.ग्रा.
नवीन
सीनियर पुरुष 105 कि.ग्रा.
प्रद्युम्न
जूनियर पुरुष 53 किग्रा.
कपिल
जूनियर पुरुष 50 कि.ग्रा
विकास
जूनियर पुरुष 66 किग्रा.
मंदीप
जूनियर पुरुष 74 कि.ग्रा.
दुष्यंत
जूनियर पुरुष 83 कि.ग्रा.
जतिन
जूनियर पुरूष 105 कि.ग्रा.
देवेन्द्र
स्ट्रांग वुमन सब जूनियर
नंदिनी
स्ट्रांग वुमन सीनियर
रशीम
स्ट्रांग वुमन मास्टर्स
आशा यादव
स्ट्रांग मैन सब जूनियर
माइकल
स्ट्रांग मैन जूनियर
दुष्यंत
स्ट्रांग मैन सीनियर
प्रद्युम्न
स्ट्रांग मैन मास्टर्स
विनोद कुमार
मुख्य अतिथि अमित स्वामी ने विजेताओं को पुसकृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला रेवाडी पावर लिफिटंग एसोसियेशन के अध्यक्षा किरणदीप सिंह, उपाध्यक्ष संजय पहलवान, सचिव यशपाल सिंह, पदाधिकारी निकेश सतराज आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें