Rewari News :: सैक्टर 04 प्रोडिजी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सौरंग धूमधाम से मनाया गया



रेवाड़ी में जैन ग्रुप ऑफ स्कूल्स की संस्था प्रोडिजी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सौरंग का धमाल। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।

हम सभी का आधार सनातन है और भारत के गौरव की रक्षा करना हम सभी का धर्म है। यह विचार रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने व्यक्त किए। वह बीती शाम सेक्टर चार स्थित प्रोडिजी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम "सौरंग" में अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने राग-संगीत की धुन पर नृत्य गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जैन समाज के प्रधान महेंद्र जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का आभार जताया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्री नर्सरी से पाँचवी कक्षा तक के बच्चों ने राग, संगीत व नृत्य के विभिन्न रंग बिखेरकर कार्यक्रम सौरंग को सार्थक कर दिया। बच्चों ने बचपन की मस्ती, जवानी की यात्रा व बुढापे के ठहराव को विभिन्न गीतों की माला में पिरोकर समां बांध दिया। संस्था के पदाधिकारी मोहित जैन ने प्रोडिजी सहित सभी चारों संस्थाओ की उपलब्धियों को सबके सामने रखा।

मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह यादव ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उपप्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, कार्यकारिणी सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, पलका जैन, प्रद्युम्न जैन, जैन समाज के प्रधान महेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन आदि के साथ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से आह्वान किया कि शिक्षक बच्चों के रूप में राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं, वे शिक्षकों का सम्मान कर नये भारत के निर्माण में सहयोग करें। विद्यालय प्रभारी उप प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।



नन्हे बच्चों ने राग यमन से बालीवुड के प्रसिद्ध गीतों पर जमकर नृत्य किया। छोटा बच्चा जान के हमको, ये जवानी है दीवानी, तू मेरी जौहरा जबी, हम पे किसने ये हरा रंग डाला, गुलाबी आँखें जो तेरी देखी-जैसे गीतों पर जमकर धमाल किया। मंच संचालन में भी नन्हे बच्चों कोनिक, भानवी, कायरा, ख्याति, हितार्थ, यौनित आदि ने शिक्षिका ईशा चंद का भरपूर साथ दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, विजया गुप्ता, मोहित जैन, भारत जैन, आरडब्लूए के पदाधिकारी, शशांक जैन, संदीप जैन समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें