Rewari News: जिला पुलिस के नौ पुरुषों व दो महिला एएसआई के कंधों पर बढ़ी जिम्मेदारी, लगे एसआई के स्टार


रेवाड़ी।  पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने जिला पुलिस के 9 पुरुषों व 2 महिला एएसआई को एसआई के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


एसपी ने कहा कि पदोन्नति के साथ जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, इसलिए सभी और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। ड्यूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए, जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है। 

पुलिस कप्तान डा. गुप्ता ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त भागीदारी बहुत महत्व रखती है। ड्यूटी के दौरान आमजन के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की छवि के लिए कार्य करें। पदोन्नति पाने वालों में डहीना चौकी से एएसआई राजकुमार, नाहड़ चौकी से एएसआई सुरेन्द्र, सीआईए धारूहेड़ा से एएसआई शिम कुमार, जगन गेट चौकी इंचार्ज एएसआई योगेश कुमार, सीआईए धारूहेड़ा से एएसआई देवेन्द्र सिंह, रीडर डीएसपी सिटी एएसआई कर्ण सिंह, थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा से एएसआई सुनील कुमार, आईजीपी साउथ रेंज ऑफिस से एएसआई रजनीश, एएसआई राजेन्द्र कुमार, बावल थाना से महिला एएसआई सुमन व महिला एएसआई बालवती के नाम शामिल हैं।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें