कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन रिम्पी कुमारी ने गुरुवार को अपना पद ग्रहण कर लिया। कनीना एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने रिम्पी को पद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर कनीना के सभी पार्षद व कनीना के गणमान्य व्यक्ति व कनीना बार एसोसिएशन से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।
सभी के द्वारा शुभकामनाएं देने के उपरांत चेयरपर्सन रिम्पी कुमारी ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया और कनीना सब डिविजन के अंतर्गत नगरपालिका को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आश्वासन दिया। रिम्पी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सब का साथ सब का विकास की नीति से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जायेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें