रेवाड़ी शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 'महिला सशक्तिकरण कार्यशाला' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की सम्मानित्त हस्तियाँ डॉ मित्रा सक्सेना(निदेशक सक्सेना हॉस्पिटल) और डॉ सुमन यादव (निदेशक आर.बी यादव हॉस्पिटल रेवाड़ी) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई।
इस आयोजन के माध्यम से डॉ मित्रा ने महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि महिलाओं की आत्म-मूल्य की भावना, विकल्प चुनने और निर्धारित करने का अधिकार, अवसर मिलना व स्वयं को नियंत्रित करने की शक्ति रखने का अधिकार ही उन्हे घर के भीतर और बाहर दोनों जगह जीवन और समाज की दिशा को प्रभावित करने की क्षमता देता है।।
मुख्य अतिथि डॉ सुमन ने भारत की कई प्रसिद्ध और प्रभावशाली व्यक्तित्व जैसे रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गाँधी,कल्पना चावला, लता मंगेशकर जी को याद करते हुए बताया की कोई भी महिला किसी भी पुरुष से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है बस जरुरत है इच्छा शक्ति और दायित्वबोध की।
मंच का संचालन पी आर ओ रिया माटा ने प्रभावशाली रूप से किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री राजिंदर सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी और हेमंत सैनी और प्राचार्य श्री कुलदीप जांगिड ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व उन्हें पौधा व स्मृति चिह्न भेंट किया। श्री राजेंद्र सैनी ने सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ नवीन अद्लखा भी शामिल हुए।
प्राचार्य कुलदीप जी ने राष्ट्र के साथ-साथ दुनिया के विकास में महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम मे शिक्षिकाओं ने नृत्य, शायरी, कविता, गायन जैसी मनभावन प्रस्तुतियां दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें