Rewari News :: राजपूत परिवार मिलन प्रकोष्ठ की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

राजपूत परिवार मिलन प्रकोष्ठ का चंदन तिलक होली मिलन कैमिकल रंग गुलाल और पानी के बिना होली खेलने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।



हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के परिवार मिलन प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को चंदन तिलक लगा कर होली मिलन का आयोजन किया गया। स्थानीय कानौड़ गेट के निकट हरिओम अग्रसेन अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले समाज के प्रबुद्ध  सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया । प्रकोष्ठ सह संयोजक महाशय अनंग पाल चौहान व रेवाड़ी टीम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने की। राजपूत सभा धारूहेड़ा के अध्यक्ष सूबेदार चरण सिंह छोकर व जिला प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 



सर्व समिति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें होली खेलते समय केमिकल युक्त रंग गुलाल और पानी का प्रयोग नहीं करने, हर महीने परिवार मिलन की बैठक का आयोजन जारी रखने तथा हर तीसरे महीने जिले के किसी एक गांव में परिवार मिलन का कार्यक्रम रखा जाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने दहेज, नशाखोरी जैसी कुरीतियों से दूर रहने, शिक्षा व स्वरोजगार को बढ़ावा देने और परस्पर एकता बनाकर लोकशाही की मानसिकता से आगे बढ़ने का आवाहन किया।



आयोजन में मुख्य रूप से संजय परमार, सूबेदार गणपत सिंह,जितेन्द्र सिंह परमार, श्रीमती प्रियंका सिंह, धर्मबीर चौहान, गजराज सिंह चौहान, प्रीति चौहान, नैंसी सिंह, प्रेमपाल सिंह अनपढ़, बाबूदान सिंह तंवर, सूबेदार उदय सिंह चौहान ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर अजीत चौहान, अजय चौहान, अनिल चौहान, शिवम चौहान, कप्तान राजेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, राधे श्याम तंवर, सुनील तंवर, राम चन्द्र सिंह तंवर,हरि ओम सिंह तंवर, राज पाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश सिंह, नीरज सिंह, सुनील रावत, कमल सिंह बिष्ट, राम किशन सिंह, बिक्रम सिंह चौहान, श्रीमती पुष्प लता, ज़ंगबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। दोपहर सहभोज के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें