हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हरियाणा राज्य के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प हैं। सरकार की ओर से प्रदेश के नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश के अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को जिला में प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल के निर्माण हेतु जगह चिन्हित करने के लिए गोकलगढ़, भगवानपुर और माजरा श्यारोज गांव का दौरा करते हुए प्रस्तावित जमीन का मौका मुआयना करते हुए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इस अवसर पर बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार व कोसली से विधायक अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसी जगह का चयन किया जा रहा जिससे अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि जैसे ही जगह का चयन कर लिया जाएगा इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी और जगह का चयन होने उपरांत निर्धारित समयावधि में ही 200 बेड के अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रस्तावित जमीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 200 बेड का यह अस्पताल जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण में अहम रहेगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें