Bhagalpur news:वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया में शामिल हुए 10200 वर्ग फीट के श्री राम

श्री राम की भक्ति से ही मिलती है शक्ति : अर्जित चौबे

ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के लाजपत पार्क में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अर्जित शाश्वत चौबे के संयोजकत्व में आयोजित श्रीरामनवमी महोत्सव के दौरान 10200 वर्ग फीट के श्री राम की छवि स्थानीय कलाकारों ने वेस्ट मटेरियल से तैयार किया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया में शामिल हुआ। भगवान राम के व्यापक रूप महाआरती करने के उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ किया। हजारों दीपक से दिया जलाकर दीपोत्सव मनाया गया एवं गगनचुंबी आतिशबाजी से माहौल मनमोहक हो गया।

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि श्री राम सीता माता और लक्ष्मण जी अयोध्या लौट आए हैं। इस मौके पर डॉ अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि हमारे पूर्वज राम और कृष्ण है। इस देश को लूटने वाले आक्रांता केवल रावण रूपी राक्षस जिसका संहार प्रभु रामचंद्र जी करेंगे। हमारे देश के भविष्य के पूजनीय राम और हनुमान जिन्हें अपने सीने में बच्चा बच्चा हृदयंगम करते हैं। भजन संध्या सौरभ मिश्रा और रुद्र मिश्रा की टीम ने किया और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मेरे राम... के भजन से माहौल राममय हो गया। एंजेल नागपाल ने मां भगवती रूप में नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समापन करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार के सह कार्यवाह बालमुकुंद गुप्ता, बांका के व्यवसाई एवं समाज सेवक राहुल डोकानिया, विधिज्ञ संघ भागलपुर के अध्यक्ष वीरेश मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, अनुपलाल साह, संरक्षक अरुण सिंह, अरुण भगत, देवकुमार पांडे, रामनाथ पासवान, जिला उपाध्यक्ष वंदना तिवारी, संजय भगत, उमा भूषण तांती, अमृत लाल, नंदीकेश शांडिल्य, सोमनाथ शर्मा, दिलीप निराला, वार्ड पार्षद सोनी कुमारी, लक्ष्मी साह, सुनीता देवी, पूनम भगत, राजू तिवारी, संजय हरि, मनोज हरि, ब्रजेश साह, नीरज चौधरी, नितेश चौबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें