Bhagalpur news:रामनवमी के शोभायात्रा में खानकाह के द्वारा बांटे गए बिस्किट, जूस और जल
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर में सामाजिक सौहार्द की सीख खानकाह पीर दमड़िया शाह मार्केट हमेशा से देते आ रहा है। आज देश को सबसे ज्यादा प्यार व मोहब्बत और आपसी भाईचारे की जरूरत है। यह देश सही माने में उसी वक्त तरक्की के मैदान में अव्वल बन सकता है जब सरकारों द्वारा सामाजिक न्याय के साथ पीछड़ापन के आखिरी पायदान पर जीवन गुजारने वालों को यह यकीन हो जाए के इस देश की सरकार उनकी है और उनके उत्थान के लिए काम कर रही है। खानकाह पीर दमड़िया शाह सह वक्फ 159 शाह मार्केट हमेशा सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए काम करता रहा है। शनिवार को खानकाह द्वारा रामनवमी के शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के बीच बिस्किट, जूस और जल का वितरण किया गया। इस मौके पर खानकाह की ओर से मानव सहायता केंद्र के डायरेक्टर प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी, सैयद याह्या हुसैनी, जीशान हाशमी, सज्जाद खान, वाशिर, चुन्नू, के खान, मंटू भाई, तकी जावेद आदि शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें