Bhagalpur news:विश्वविद्यालय परिसर में अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा का शिलान्यास, भूमि पूजन के साथ रखी आधारशिला


ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में अमर शहीद तिलकामांझी की नई आदमकद भव्य प्रतिमा स्थापित करने को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ रामाशिष पूर्वे, पूर्व कुलपति प्रो. उग्रमोहन झा, डॉ शंभू दयाल खेतान, डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा सहित अन्य गणमान्य शिक्षाविदों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। मौके पर कुलपति ने जमीन में ईंट डालकर प्रतिमा स्थल का आधारशिला भी रखा। साथ ही प्रतिमा निर्माण से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण भी किया। करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक प्रतिमा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। पूजा पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल और कुलसचिव प्रो. रामाशीष पूर्वे बैठे। पूजा अर्चना और शिलान्यास के बाद अमर शहीद तिलकामांझी प्रतिमा स्थापना समिति की एक बैठक स्थानीय एक होटल में एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से टीएमबीयू के नव निर्वाचित सिंडीकेट सदस्य व समाजसेवी डॉ शंभू दयाल खेतान को तिलकामांझी प्रतिमा स्थापना समिति का अध्यक्ष चुना गया जबकि सिंडीकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा को महासचिव तथा डॉ गौरी शंकर डोकानिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। समिति की कार्यकारिणी में विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में गठित व अधिसूचित प्रबंधन समिति के कुल बारह सदस्यों को शामिल किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने, तिलकामांझी उद्यान विकसित करने और छात्राओं तथा अभिभावकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने को लेकर जन सहयोग से कार्य कराया जायेगा। इसके लिए जन सहयोग से धन संग्रह भी किया जायेगा। जून माह तक प्रतिमा के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण भव्य कार्यक्रम आयोजित कर कराया जायेगा। राष्ट्रपति को आमंत्रण भेजा जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण देने के लिए कुलपति स्वयं भी दिल्ली में राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट करेंगे। कांस्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए आर्किटेक्ट ने बैठक के दौरान समिति के सदस्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से नमूना दिखाया। मालूम हो कि गत 22 मार्च को विश्वविद्यालय में आयोजित हुए बजट सीनेट की बैठक में अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग पुरजोर तरीके से उठी थी। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कुलपति प्रो. जवाहर लाल, कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, सिंडीकेट सदस्य डॉ शंभू दयाल खेतान, डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, सज्जन कुमार किशोरपुरिया, पूर्व कुलपति डॉ उग्रमोहन झा, राम गोपाल पोद्दार, डॉ गौरीशंकर डोकानिया, डॉ अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, क्रीड़ा सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें