Rewari News :: बाल भवन में लावण्या फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय नाट्य उत्सव का शानदार समापन


रेवाड़ी में लावण्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्विदिवसीय नाट्य उत्सव का बीती शाम बाल भवन में भव्य समापन हो गया। उत्सव के दूसरे दिन रंगमंच प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध नाटक “द मैरिज प्रपोजल” का मंचन किया गया, जिसे महान लेखक एंटोन चेखव ने लिखा है और जिसका निर्देशन साक्षी सुनील ने किया। मुख्य अतिथि सुनील भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि रंगमंच समाज का आईना होता है, जो हमें हमारे आसपास की वास्तविकताओं से परिचित कराता है। इस प्रकार के नाट्य उत्सव समाज में सांस्कृतिक चेतना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लावण्या फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है, जो न केवल कलाकारों को मंच प्रदान करता है बल्कि समाज को नाट्य कला से जोड़ने का कार्य भी करता है।



विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजीव गुप्ता जी (प्रधान, महावर सभा रेवाड़ी), अनिल कौशिक जी (पूर्व निर्देशक, हरियाणा कला परिषद) एवं संजय डाटा जी (जिला संयोजक, लघु उद्योग भारती) रहे।



इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश मस्तान जी, सुधीर यादव, झम्मन सिंह सैनी, आदित्य डाटा, रोहित सैनी, संगीता, सागर सैनी, रविन्द्र कुमार, प्रतीक, मंजू सैनी, पूर्वी अंजलि, निक्की और अन्य कलाकारों ने इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था के प्रधान दीपक कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी रंगकर्मियों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस द्वि दिवसीय उत्सव ने शहर में नाट्य कला के प्रति एक नई ऊर्जा और जागरूकता पैदा की, जिससे भविष्य में और अधिक रंगमंचीय आयोजनों की उम्मीद बढ़ गई है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें