Rewari News :: आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ अंकुर स्कूल के सभागार का शुभारंभ बहुउद्देश्यीय सभागार बनेगा नौनिहालों की गतिविधियों का केंद्र

रेवाड़ी में जैन पब्लिक स्कूल के बाल केंद्र *अंकुर* में सत्र की शुरुआत आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ की गई। इस मौके पर हवन-पूजन के साथ बहुउद्देश्यीय सभागार का भी शुभारंभ किया गया। यह सभागार नन्हे बच्चों की गतिविधियों का केंद्र बनेगा।



विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि नन्हे बच्चों के लिए सत्र की शुरुआत मंत्रोच्चार एवं पूजन से की गई। नवांकुरों में आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ विभिन्न कौशल का बीजारोपण करने के लिए नवीन सभागार का भी शुभारंभ हुआ। प्रबंधन समिति ने कहा कि सभागार का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को गतिविधियों के माध्यम से निखारना है। अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने बताया कि नया सभागार बच्चों को विभिन्न गतिविधियां सिखाने में उपयोगी साबित होगा। बच्चों को खेल-खेल में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। डा.अजेश जैन एवं राजेश जैन शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान को संपन्न कराया ।प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, सदस्यगण अनुज जैन, प्रद्युम्न जैन, संदीप जैन आदि ने अनुष्ठान में यजमान की भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, खेल शिक्षक तथा अंकुर के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें