रेवाड़ी में जैन पब्लिक स्कूल के बाल केंद्र *अंकुर* में सत्र की शुरुआत आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ की गई। इस मौके पर हवन-पूजन के साथ बहुउद्देश्यीय सभागार का भी शुभारंभ किया गया। यह सभागार नन्हे बच्चों की गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि नन्हे बच्चों के लिए सत्र की शुरुआत मंत्रोच्चार एवं पूजन से की गई। नवांकुरों में आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ विभिन्न कौशल का बीजारोपण करने के लिए नवीन सभागार का भी शुभारंभ हुआ। प्रबंधन समिति ने कहा कि सभागार का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को गतिविधियों के माध्यम से निखारना है। अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने बताया कि नया सभागार बच्चों को विभिन्न गतिविधियां सिखाने में उपयोगी साबित होगा। बच्चों को खेल-खेल में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। डा.अजेश जैन एवं राजेश जैन शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान को संपन्न कराया ।प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, सदस्यगण अनुज जैन, प्रद्युम्न जैन, संदीप जैन आदि ने अनुष्ठान में यजमान की भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, खेल शिक्षक तथा अंकुर के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें