रेवाड़ी जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी ने कहा है कि शहर में सभी कूड़ा डालने के स्थानों की सफाई सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे कि नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगर में कहीं भी गार्बेज डंपिंग प्वाईंट पर गंदगी नहीं रहनी चाहिए।
जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी के निर्देशानुसार आज पुष्पाजंलि हॉस्पिटल, गढ़ी बोलनी रोड, पोस्ट ऑफिस मार्केट आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने शहर के आम नागरिकों से भी यह अपील की है कि कूड़ा सडक़ों पर रखवाए गए डस्टबीन के अंदर डालें, ना कि ईधर-उधर बिखरा कर चले जाएं। यह शहर रेवाड़ी में रहने वाले बाशिंदों का अपना शहर है, इसे साफ रखने में सभी नागरिकों को अपना सहयोग देना चाहिए। नगर आयुक्त राहुल मोदी ने कहा है नगर परिषद की ओर से पूरे शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें