रेवाड़ी में अखिल भारतीय यादव महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन यादव भाड़ावास ने दो अप्रैल को गुजरात के जामनगर में क्रैश हुए लड़ाकू विमान जैगुआर में शहीद हुए फ्लाइंग लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शहीद होना देश के लिए आपूर्ति क्षति है।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव अनिल सीगड़ा, रवि यादव, शशि यादव, मनीष यादव, जितेंद्र यादव, राम यादव, हरीश यादव आदि सभी संगठन के पदाधिकारी व गण मान्य नागरिकों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन भाड़ावास ने कहा कि आज देश ने होनहार लेफ्टिनेंट को खो दिया है लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव ने सैकड़ों लोगो की जान बचाकर अपनी जान क़ुर्बान की है उनकी शहादत को देश सदैव याद रखेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें