विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पंजाबी समाज रेवाड़ी (पंजीकृत) आईएमए के सहयोग से 6 अप्रैल को पंजाबी भवन में विशाल चिकित्सा शिवर का आयोजन करने जा रहा है। पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने बताया कि पंजाबी भवन में आयोजित इस कैंप में शहर के सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर भाग लेंगे। इस कैंप में रेवाड़ी शहर के सभी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा इस कैंप में शुगर, हीमोग्लोबिन जैसे टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे। अन्य सभी टेस्ट पर 30 प्रतिशत की छूट रहेगी। सभी प्रकार के एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसे टेस्ट भी 50 प्रतिशत छूट पर किए जाएंगे। कैंप में पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र दहिया मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि यह कैंप सर्व समाज की भलाई के लिए लगाया जा रहा है। आईएमए के सचिव डॉ. मनीष तनेजा ने बताया कि आईएमए की पूरी टीम इस कैंप में सक्रिय रूप से भाग लेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस तरह के शिविर का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा। पंजाबी समाज के सचिव नरेन्द्र बत्रा ने कहा कि यह शिविर समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा तथा उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में भाग लेने का आग्रह किया।
पंजाबी समाज के प्रवक्ता डॉ. नवीन अदलखा ने कहा कि मरीज किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें