Rewari News :: सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी यूनियन ने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया



रेवाड़ी में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर हरियाणा सरकार के सभी विभागों के कार्यालयों पर सम्बन्धित विभागीय यूनियनों द्वारा आयोजित गेट मीटिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिस में लोक निर्माण विभाग कार्यालय रेवाड़ी में विभाग की तीनों ब्रांच के कर्मचारीगण भारी संख्या में पहुंचे। इस गेट मीटिंग में सरकार की कर्मचारी विरोधी व शोषणकारी नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया, जिसमें 2% मंहगाई भत्ता जो कि कर्मचारीगण के साथ किया गया एक भद्दा मजाक है, का विरोध व हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारीगण को नियमित कर्मचारीगण के बराबर वेतन व भत्ते तथा अन्य लाभ प्रदान करने की मांग व जल्द से जल्द सेवा सुरक्षा प्रदान करने की मांग मुख्य रूप से की गई। 



कर्मचारीगण को जिला प्रधान पवन यादव, जिला सचिव राजेन्द्र दिसौदिया, जिला कैशियर नीरज कुमार, जिला उप प्रधान भीमलाल, चेयरमैन राकेश दिसौदिया, बी एण्ड आर ब्रांच चेयरमैन बीरेन्द्र यादव, प्रधान उमेश यादव, सचिव आकाश यादव, कैशियर विजय कुमार, आदि ने कर्मचारीगण को सम्बोधित किया। लाल सिंह, अन्जू कुमार, संदीप रेवाड़िया, मुकेश यादव, अंशु, विनोद फौजी, महेन्द्र यादव, राजेश कुमार, व अन्य कर्मचारीगण व हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के तहत कार्यरत कमल,राजेश कुमार, राजेश यादव, सिद्धार्थ, भुन्डाराम, योगेश प्रसाद, रविन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, तिलकराज, राजेन्द्र सिंह, अमित कुमार, संदीप, प्रदीप, दीपक व अन्य कर्मचारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें