हरियाणा प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए रेवाड़ी जिला में 8 व 9 अप्रैल को साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व जिला के कैमिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें डिप्टी सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से साइक्लोथॉन के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार, औषधि नियंत्रण अधिकारी रजनीश धानीवाल, मनोरोग विशेषज्ञा डा. प्रीति आदि मौजूद रहे। सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया ने बैठक में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं को बताया कि नशा मुक्ति अभियान में उनकी भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। सभी कैमिस्ट यह सुनिश्चित करे कि उनकी दुकानों पर एक भी ऐसी दवा न हो, जिसमें किसी प्रकार का हानिकारक नशीला पदार्थ पाया जाए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो भी दवाएं प्रतिबंधित की गई है उनकी बिक्री दुकानों पर न की जाए। उन्होंने साइक्लोथॉन 2.0 रैली के दौरान कैमिस्ट एसोसिएशन को सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें